राजधानी दिल्ली में अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल, केजरीवाल सरकार का फैसला | Delhi School Remain Closed

2021-12-02 793

Delhi School Remains Closed: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या के चलते स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है.... केजरीवाल सरकार का यह आदेश शुक्रवार यानी 3 दिसंबर से लागू होगा.... दिल्ली-NCR में पिछले एक महीने से प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.... इन दिनों भी कई जगह प्रदूषण का स्तर काफी अधिक रहा....दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में यह लेवल 600 को पार कर गया..... जोकि काफी खतरनाक माना जा रहा है.... तो आई जानते है इस रिर्पोट में क्यों बंद करना पड़ रहा है स्कूल और कब तक रहेगा बंद....